Teej Festival Celebration

कजली तीज भादो की कृष्ण पक्ष की तीज को मनाई जाती है। जिस प्रकार से हरियाली तीज या हरितालिका तीज, अक्षय तृतीया का अपना महत्व है वैसे ही कजली तीज का अपना एक विशेष महत्व। कजली तीज के दिन मां पार्वती की पूजा एवं अर्चना सौभाग्यवती बहनों के द्वारा की जाती है यह विशेष पूजा अपने पति की लंबी आयु के लिए की जाती है, वही कुंवारी कन्याएं अच्छा वर प्राप्त करने के लिए कजली तीज का व्रत करती हैं।

कजली तीज अधिकतर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में विशेषकर मनाई जाती है।

 

 

 

  • Date : 13 Aug 2022 - 13 Aug 2022
  • Time : 4:00 pm - 9:00 pm (America/New_York)
  • Venue : Bhartiya Temple

Organizers

ABC Person

Email : abc@gmail.com
Social :